– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। नक्सलियों के आईईडी धमाके में डीआरजी के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए। बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने नक्सली हमले और जवानों की शहादत की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए भेजा गया था। अभियान के बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया, जिससे अभियान में शामिल रहे डीआरजी के 10 जवान एवं 01 वाहन चालक शहीद हो गये। अचानक किए गए इस भीषण विस्फोट को लेकर जवान बिल्कुल तैयार नहीं थे। ये जवान बारिश में फँसे साथी जवानों को बचाने के लिए पहुँचे थे।
– केंद्रीय गृह मंत्री ने की बात
इस नक्सली हमले और इसमें जवानों के शहीद होने की खबर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बात की और स्थिति का जायज़ा लिया।