श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। कथित तौर पर दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी के ऑपरेटिंग बेस पर घुसपैठ करने का प्रयास किया।
सेना के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दोनों आतंकी भी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी सुइसाइड बॉम्बर थे।
गुरुवार की सुबह यह कार्रवाई राजौरी से 25 किलोमीटर दूर हुई है।
इस हमले के बाद वहां हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि हमला राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में हुआ है।
हो सकता था पुलवामा जैसा हमला
बताया गया है कि आतंकी राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप की चहारदीवारी को पार कर रहे थे। वे सेना के कैंप में घुसने के फिराक में थे। अगर वे ऐसा करने में सफल होते तो पुलवामा जैसा आतंकी हमला हो सकता था और भारी संख्या में जवान शहीद हो सकते थे लेकिन सेना ने आतंकियों को चहारदीवारी पार करते हुए ही रोका और बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया।