कोलकाता : उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत माल बाजार की माल नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना में अपनों को खोने वाले लोगों ने नगर पालिका और सिंचाई विभाग के खिलाफ लापरवाही और अव्यवस्था को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शुक्रवार को दिलीप पंडित समेत अन्य लोग माल बाजार थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिन आठ लोगों की मौत हुई थी उनमें नगर पालिका क्षेत्र के दो नंबर वार्ड की रहने वाली विभा देवी पंडित और उनका सात साल का बच्चा अंश पंडित शामिल हैं। इन्हीं के अभिभावक दिलीप पंडित ने लिखित शिकायत की है जिस पर दुर्घटना में मारे गए दूसरे लोगों के परिजनों ने हस्ताक्षर किये हैं। पुलिस ने इसे स्वीकार कर रिसीविंग दे दी है। हालांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिजनों से मिलकर हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है। इस प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय प्रशासन और नगरपालिका पर अव्यवस्था और लापरवाही के आरोप लगाए थे। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय सांसद जयंत रॉय के अलावा सात विधायक और जिला भाजपा अध्यक्ष शामिल थे।