कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को वित्तीय सहायता के साथ ही एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि आज (मंगलवार) प्रस्तावित मुख्यमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए एक परिवार सोमवार की रात मालदा शहर से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें कम से कम 35 यात्री सवार थे। 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पांडुआ के पास हुई दुर्घटना में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई थी, जबकि कम से कम 30 लोग घायल हैं। मरने वाली इन महिलाओं के परिवार के एक-एक सदस्यों को सरकारी नौकरी और परिवार को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दुर्घटना के तुरंत बाद राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने घायलों से बात की थी।
मंगलवार को मालदा के गाजोल में जनसभा मंच से मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर दुख जाहिर किया और कहा कि मृतकों के परिवार में एक-एक व्यक्ति को नौकरी और दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।