कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के दौरे पर पहुंचीं ममता ने सागरदीघी में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। ममता ने हुंकार भरते हुए कहा कि सभी जानते कि मैं क्या चीज हूं। उन्होंने कहा कि 100 दिनों के रोजगार योजना में जो लोग काम करते हैं वे गरीब लोग हैं। उनके रुपये रोककर रखे गए हैं। इसका जवाब माकपा और भाजपा दोनों को देना होगा।
ममता ने माकपा और भाजपा के बीच गुप्त समझौता होने का दावा करते हुए कहा कि मुझसे राजनीतिक प्रतिशोध के लिए पश्चिम बंगाल के किसानों, श्रमिकों, माँ-बहनों को वंचित किया जा रहा है। आज वह (भाजपा) सत्ता में हैं कल नहीं रहेंगे। याद रखें कि आज सत्ता में हैं तो हीरो हैं, नहीं तो जीरो हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे दबाने की कोशिश हो रही है लेकिन मुझे दबाना संभव नहीं है। वे नहीं जानते कि मैं क्या चीज हूं। अगर मुझे कोई प्यार से कहे कि खाना बना दो तो मैं वह भी कर दूंगी लेकिन कोई अगर मुझे धमकी देगा तो भारी पड़ेगा। ममता ने कहा कि रोजगार योजना का पैसा हासिल करने के लिए मैं रोज केंद्र से लड़ रही हूं, लेकिन मुझे दबाने की कोशिश हो रही है।