कोलकाता : आजादी का महीना चल रहा है। इस बीच बुधवार यानी नौ अगस्त को महात्मा गांधी की ओर से अंग्रेजों के खिलाफ शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ भी है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी है।
Today, on the anniversary of ‘Bharat Chhodo Andolan’, I pay my homage to everyone who had given everything for the freedom of this great country.
We must always uphold their great ideals of harmony and humanity to ensure a healthy, beautiful, promising, united, tolerant,…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 9, 2023
बुधवार सुबह उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “आज ”भारत छोड़ो आंदोलन” की वर्षगांठ पर मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने इस महान देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
हमें भविष्य में एक स्वस्थ, सुंदर, आशाजनक, एकजुट, सहिष्णु, मजबूत भारत सुनिश्चित करने के लिए सद्भाव और मानवता के उनके महान आदर्शों को हमेशा बरकरार रखना चाहिए। आइडिया ऑफ इंडिया ख़त्म नहीं होना चाहिए।