कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कलकत्ता विश्वविद्यालय के बाद अब सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी से डी. लिट. की मानद उपाधि दी गई है। सोमवार को यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। पिछले साल नवंबर महीने में यूनिवर्सिटी की ओर से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को यह सम्मान दिए जाने की जानकारी दी गई थी। कुलाधिपति के तौर पर राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के हाथ में यह उपाधि सौंपी। इसके पहले कलकत्ता विश्वविद्यालय से मुख्यमंत्री को यह सम्मान मिल चुका ह
सेंट जेवियर्स के सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार मैं सामान्य लोगों को समर्पित कर रही हूं। मैं लोगों की वजह से ही आज सब कुछ हूं। कोलकाता विश्वविद्यालय से किसी भी तरह से जादवपुर या सेंट जेवियर्स कम नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में शिक्षा का किस कदर विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सेंट जेवियर्स के विकास के लिए हमेशा सहयोग करने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस यूनिवर्सिटी में मदर टेरेसा के नाम पर सम्मानित चेयर रखा जाएगा। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन, वर्तमान छात्र और पूर्व छात्रों का आभार जताया।
राज्यपाल डॉ. आनंद बोस ने भी ममता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे राजनेता जो राजनीति करने के साथ साहित्य में भी अपना एक मकान हासिल कर चुके हैं उनमें ममता बनर्जी भी हैं। उन्होंने ममता की तुलना साहित्य में ख्यातिप्राप्त विंस्टन चर्चिल और अटल बिहारी वायपेयी सरीखे राजनेताओं से कर दी।