हुगली : प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली जिले में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला तथा उपस्थित लोगों से लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ममता बनर्जी की पहली जनसभा आरामबाग के कालीपुर मैदान में हुई, जबकि दूसरी जनसभा बालागढ़ में हुई।
आरामबाग में आयोजित जनसभा में ममता ने तृणमूल उम्मीदवार मिताली बैग को अपने पास बुलाकर कहा कि मिताली उच्च शिक्षित हैं, इसलिए इसे जिताएं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने मिताली बैग की गाड़ी पर हमला किया था। उनकी यही संस्कृति है। यदि इलाके में शांति चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। ममता ने कहा कि हमलोग जो वादा करते हैं, वह निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आरामबाग के विकास के लिए बहुत कार्य किए गए हैं।
ममता ने एनआरसी और सीएए को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए को लागू कर भाजपा देश से सभी लोगों को भगा देगी। समान नागरिक संहिता लागू कर भाजपा आदिवासियों के सभी अधिकारों को छीन लेगी। ममता ने कहा कि यदि भाजपा फिर से सत्ता में आई तो अल्पसंख्यकों और आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा।
आरामबाग के बाद बालागढ़ में ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित किया। बालागढ़ की जनसभा में ममता ने कहा कि भाजपा के लॉकेट चटर्जी से मुकाबले के लिए रचना बनर्जी बेहतर उम्मीदवार हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि सिंगूर में बहुत विकास का काम हुआ है। 434 एकड़ जमीन पर फिलहाल खेती का काम हो रहा है। वहां एक एग्रो इंडस्ट्री भी तैयार हो रही है। साथ ही ममता बनर्जी ने उनके कार्यकाल के दौरान हुगली जिले के विभिन्न इलाकों में हुए विकास के कार्यों को एक-एक कर गिनवाया। साथ ही ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा के कारण डनलप और उस जैसे कई बंद कारखाने फिर नहीं खुल पाए।