हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल ममता बनर्जी को लाया गया एसएसकेएम, राज्यपाल ने फोन कर ली सेहत की जानकारी

कोलकाता : उत्तर बंगाल में खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के समय चोटिल हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल पहुंची हैं। यहां राज्य के गृह सचिव पहले से मौजूद थे और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

मुख्यमंत्री बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी और एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए सीधे एसएसकेएम पहुंची। यहां उन्हें ले जाने के लिए चिकित्सकों की टीम पहले से मौजूद थी। मुख्यमंत्री के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन वह उस पर बैठी नहीं। गाड़ी से उतर कर पैदल ही इमरजेंसी की ओर चल पड़ीं। अस्पताल में देखा गया कि गाड़ी से उतरने के बाद चलते समय मुख्यमंत्री लड़खड़ाने लगी थीं जिसके बाद वहां मौजूद चिकित्सा कर्मी उन्हें पकड़ कर संभालते हुए ले गए।

इधर सीएम के चोटिल होने की जानकारी मिलने के बाद राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस ने भी फोन कर उनका हालचाल किया। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने दोपहर घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री को फोन किया और उनसे पूछा कि चोट कितनी ज्यादा लगी है, हालत कैसी है। मुख्यमंत्री ने फोन करने के लिए राज्यपाल का आभार जताया और बताया है कि वह चोटिल हुई हैं लेकिन बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार से मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव प्रचार का आगाज उत्तर बंगाल से कूचबिहार से किया है। मंगलवार को जलपाईगुड़ी में जनसभा के बाद वह हेलिकॉप्टर के जरिए बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई थीं। वहां से उन्हें फ्लाइट पकड़ कर कोलकाता आना था लेकिन हेलिकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी, आसमान में बादल छा गए और बारिश की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई थी। पायलट ने सूझबूझ दिखाई और वहां सालगुड़ा में मौजूद भारतीय वायुसेना के सेवक एयर बेस पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। उसी दौरान हेलिकॉप्टर से उतरते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पैर और कमर में चोट लग गई। वहां से वह सड़क मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचीं और वहां से विशेष विमान के जरिए कोलकाता आई हैं। जिसके बाद एसएसकेएम में उनकी चिकित्सा शुरू हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *