कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि बंगाल के बाहर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का कोई महत्व नहीं है। काले झंडे देखकर तृणमूल को इतना बुरा लग रहा है लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि यह उन्हीं की संस्कृति है।
मजूमदार उत्तर प्रदेश में ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बंगाल के बाहर लोगों के लिए ममता का क्या महत्व है? कौन किसे काला झंडा दिखाता है, इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। बंगाल में भाजपा नेताओं को कई बार काले झंडे दिखाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी के कांच इतनी बार तोड़े गए हैं कि संख्या याद रखना संभव नहीं है, यह संस्कृति बंगाल ने ही शुरू की है और उसी का एक छोटा सा रूप ममता को उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाए गए थे। जिसे लेकर तृणमूल ने कहा है कि ममता बनर्जी से भाजपा डर रही है इसलिए ऐसा कर रही है।