कोलकाता / चेन्नई : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के कार्यकारी राज्यपाल ला गणेशन के चेन्नई स्थित आवास पर गुरुवार को ढोल बजाया।
दरअसल, मुख्यमंत्री बनर्जी इस समय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के आमंत्रण पर चेन्नई प्रवास पर हैं। गुरुवार को बनर्जी राज्यपाल के गणेशन के बड़े भाई के 80वें जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वहां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ढोल बजाया है। अमूमन मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों या विदेश के दौरे पर जाती हैं तो वाद्य यंत्रों को बजाती हैं। यहां तक कि पश्चिम बंगाल के भी आदिवासी क्षेत्रों में जाने पर आदिवासियों के साथ वह नृत्य भी करती हैं और पारंपरिक ढोल भी बजाती हैं।
अब चेन्नई में भी उन्होंने ऐसा ही किया है। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसके पहले उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ बैठक की और साझा प्रेस वार्ता कर बताया कि दोनों के बीच केवल शिष्टाचार भेंट हुई है।