– इस्तीफ़े की मांग की
– दिल्ली में लॉकेट चटर्जी के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में एक नाबालिग बच्ची से कथित बलात्कार व हत्या का जघन्य अपराध सामने आया है। इसे लेकर खगेन मुर्मू ने सीएम ममता बनर्जी को बंगाल की जनता से क्षमा मांगने की माँग की है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिवार का आरोप है कि बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या की गई है परंतु पोस्टमार्टम करवाये बिना पुलिस उसे आत्महत्या बता रही है।
मूर्मू ने कहा कि जांच के नियमों को ताक पर रखकर उनकी अनदेखी की जा रही है, जांच में जान-बूझकर ढिलाई बरती जा रही है ताकि सबूत मिटाए जा सकें। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने की जगह इस घटना के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले भाजपा के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सांसद ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में किसी विशेष समुदाय को बचाने हेतु काम कर रही है। महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की गन्दी राजनीति के करण राज्य में बलात्कार व हत्या के मामले आम होते जा रहे हैं, ममता बनर्जी महिलाओं की सुरक्षा को ताक पर रखकर वोट बैंक की गन्दी राजनीति कर रही हैं। महिला होते हुए भी महिला सुरक्षा के प्रति कोई संवेदना नहीं है। उनके कार्यकाल में बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है जो कि गंदी वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है।