कोलकाता : दुर्गा पूजा कमेटियों को अनुदान दिए जाने को लेकर उठ रहे सवाल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को जवाब दिया है। राज्य विधानसभा में संबोधन करते हुए उन्होंने बताया कि पूजा में कोरोबार से हासिल की गई रकम पूजा में खर्च से कई गुना ज्यादा है। इससे आम व्यवसायियों-कलाकारों को लाभ हुआ है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साल दुर्गा पूजा के आसपास 38 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस बार उन्होंने कहा कि वह रकम 72 हजार करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि इस बार दुर्गा पूजा पर 300 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं और कारोबार 82 हजार करोड़ का हुआ है।
मुख्यमंत्री ने यह हिसाब भी दिया है कि राज्य ने स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं पर कितना पैसा खर्च किया है। उन्होंने कहा कि राज्य ने स्वास्थ्य सेवा पर आठ हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इस परियोजना से कम से कम आठ करोड़ 75 लाख लोगों को फायदा हुआ है। इस सेवा में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए आयोग का गठन किया गया है। उस आयोग ने 63 शिकायतों का निपटारा किया। ममता ने कहा कि 55 अस्पतालों के खिलाफ शिकायतें की गईं। उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुर्माना भी लगाया गया है।
ममता ने कहा कि अब 99 फीसदी बच्चे अस्पतालों में पैदा होते हैं। इसे जल्द ही शत-प्रतिशत करने के लक्ष्य को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में दो कैंसर अस्पताल बनाने की भी घोषणा की।