कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यूक्रेन के युद्धग्रस्त क्षेत्र से लौटे राज्य के छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि यूक्रेन से लौटे छात्रों में से तकरीबन तीन सौ छात्र पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। बुधवार दोपहर 12 बजे वे कोलकाता के खुदीराम अनुशीलन केंद्र में इन छात्रों से ममता बात करेंगी। वह समझना चाहती हैं कि युद्धग्रस्त क्षेत्र में हालात कैसे थे और वहां छात्रों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में पढ़ाई करने गए करीब 19 हजार छात्र फंस गए थे जिन्हें भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा‘ के तहत सुरक्षित वापस ले आई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की थी।