देउचा-पाचामी पर ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बिजली होगी सस्ती

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले 100 वर्षों तक बिजली की कोई कमी नहीं होगी और बिजली की दरें भी कम होंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बजट पेश होने के बाद देउचा-पाचामी कोयला खदान को लेकर यह बड़ा ऐलान किया।

ममता बनर्जी ने कहा कि देउचा-पाचामी परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और कोयला उत्पादन बढ़ने से बिजली की दरें कम होंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोडशेडिंग की समस्या खत्म हो गई है। पहले लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता। आने वाले 100 वर्षों तक बिजली की कोई समस्या नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देउचा-पाचामी कोयला खदान परियोजना से कम से कम एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत क्षेत्र के आदिवासियों को नौकरी दी गई है, जिन लोगों ने मुआवजा मांगा, उन्हें दिया गया है। क्षेत्र में घर, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।

ममता बनर्जी ने निजी बिजली आपूर्ति कंपनी सीईएससी पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार बिजली की कीमतें नहीं बढ़ाती, लेकिन सीईएससी बढ़ा देती है, जिससे जनता को परेशानी होती है। यह हमारे हाथ में नहीं है, क्योंकि यह एक स्वायत्त संस्था है। इसे वाम सरकार के समय सौंप दिया गया था।

विश्व बंग व्यापार सम्मेलन में ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार ने देउचा-पाचामी कोयला खदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यदि जरूरत पड़ी, तो 24 घंटे के भीतर काम शुरू किया जा सकता है। इसके बाद प्रशासन की तत्परता से छह फरवरी को इस परियोजना पर काम शुरू हो गया।

हालांकि, इस परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों ने शुरुआत में विरोध किया था। उनका कहना था कि कोयला खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा और जंगल कट जाएंगे। लेकिन प्रशासन के लगातार संवाद और आश्वासन के बाद यह समस्या सुलझा ली गई और अब खदान में काम सुचारू रूप से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *