कोलकाता : केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार की दोपहर से धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूसरे दिन गुरुवार को रामनवमी जुलूस को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर मुस्लिम इलाके में किसी भी तरह से हमले हुए तो छोडूंगी नहीं।
दरअसल कोलकाता में आज रामनवमी के दिन 44 शोभायात्राएँ निकलने वाली हैं। इसे लेकर सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच गुरुवार की सुबह ममता बनर्जी ने रामनवमी शोभायात्रा निकालने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी मुस्लिम इलाके में हंगामा या हिंसक हमला हुआ तो किसी को बख्शूंगी नहीं।
ममता बनर्जी का धरना आज शाम 6 बजे तक चलने वाला है। केंद्र सरकार पर बंगाल के हिस्से की राशि रोकने का आरोप लगाकर वह दो दिनों के धरने पर बैठे हुई हैं।