ममता बनर्जी का कटाक्ष- हो सकता है गुजरात में भाजपा को 100 में से 100 सीटें मिलें

– दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से की बात

कोलकाता : पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां चाहते हैं वहां जा रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं। हो सकता है, इसी वजह से भाजपा को 100 में से 100 सीटें मिले। हम ऐसे लोग हैं, जो चुनाव आचार संहिता का पालन करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के मामले में बहुत कुछ छूट है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना होने पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। ममता अगले साल होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर सोमवार को राष्ट्रपति भवन में होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। ममता बनर्जी ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि हो सकता है, गुजरात में भाजपा को 100 में से 100 सीटें मिलें।
गौरतलब है कि आज गुजरात में आखिरी चरण के वोट डाले जा रहे हैं। अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वोट देने पहुंचे थे, जिनके साथ एक बड़ा जनसमूह चल रहा था। इसे लेकर विपक्ष ने प्रधानमंत्री पर अंतिम चरण के मतदान से पहले रोड शो करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि चुनाव के दिन प्रधानमंत्री जहां चाहते हैं, वहां जा रहे हैं। रोड शो कर रहे हैं। हो सकता है, इसी वजह से भाजपा को 100 में से 100 सीटें मिले। उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोग हैं, जो चुनावी प्रतिबंधों का पालन करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री के मामले में बहुत कुछ छूट है। वह जहां मर्जी वहां जाते हैं। उन्हें कोई रोकने वाला नहीं। वास्तव में वह खास हैं। शायद इसी वजह से भाजपा गुजरात में क्लीन स्वीप करे और उन्हें 100 में से 100 सीटें मिल जाए।

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की जानकारी देते हुए कहा, “मैं मंगलवार को अजमेर शरीफ और पुष्कर जाऊंगी। मुझे याद है, जब मैं रेल मंत्री थी तो मैंने इन दोनों जगहों पर रेल यातायात के लिए परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इसके लिए मुझ पर उंगलियां उठाई गईं। मुझे सांप्रदायिक कहा गया लेकिन यह दोनों तीर्थ हिंदुओं और मुस्लिमों के लिए बेहद खास हैं। राजनीतिक कार्यों में व्यस्त होने की वजह से मैं अपने व्यक्तिगत दौरों को हमेशा टालती रहती हूं। आज मेरे पास अवसर है, इसलिए इन दोनों जगहों पर जाऊंगी।” एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से अलग से मुलाकात की कोई संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *