कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बकाया राशि की माँग को लेकर आज से दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगी। महानगर के धर्मतल्ला स्थित आम्बेडकर मूर्ति के पास यह धरना-प्रदर्शन होगा। गौरतलब है कि बकाया राशि की मांग को लेकर ही पिछली बार अभिषेक बनर्जी ने राजभवन के सामने धरना दिया था।
सीएम ने शुक्रवार से शुरू हो रहे धरना में पार्टी कार्यकर्ताओं और धन का भुगतान न होने से प्रभावित लोगों से भाग लेने का आग्रह किया है।
हाल ही में ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने अल्टीमेटम दिया था कि एक फरवरी तक राज्य का सारा बकाया चुकाया जाए। ऐसा न होने पर वे दो फरवरी से धरना देंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पता है कि आंदोलन के माध्यम से बकाया राशि कैसे प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमजीएवाई) सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं के लिए राज्य का बकाया सात हजार करोड़ रुपये है।