कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले में चक्रवात रेमल से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है। सूत्रों ने बताया कि जिले के बारुईपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद कोलकाता लौटते समय बनर्जी ने हवाई सर्वेक्षण किया।
एक अधिकारी ने बताया, “उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर से चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।”
उल्लेखनीय है कि तटीय जिले में चक्रवात से हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए बनर्जी ने मंगलवार को वादा किया था कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आदर्श आचार संहिता हटने के बाद वह मुआवजे पर विचार करेंगी। दरअसल रविवार आधी रात के आसपास पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच आए चक्रवात के कारण राज्य में सात लोगों की मौत हो गई है।
कोलकाता में एक व्यक्ति की मौत हो गई, दक्षिण 24 परगना में दो महिलाओं की मौत हुई, उत्तर 24 परगना के पानीहाटी में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इसी तरह से पूर्व मेदिनीपुर में एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई थी। साथ ही मेमारी तथा हल्दिया में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो हुई थी।