सिक्किम में बादल फटने से सैनिकों के लापता होने की घटना पर ममता ने जताई चिंता

कोलकाता : सिक्किम में बादल फटने के बाद भारी बारिश और लैंडस्लाइड में भारतीय सेना के 23 जवानों के लापता होने की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर पश्चिम बंगाल से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

बुधवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “सिक्किम में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में 23 सैनिकों के लापता होने की खबर पाकर बहुत चिंतित हूं। इस मामले पर हमारी सरकार की ओर से सहायता मांगे जाने पर हम एकजुटता के साथ मदद को तैयार हैं।”

Advertisement
Advertisement

ममता ने लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि लोगों से आपदाओं को रोकने के लिए वर्तमान मौसम में अधिकतम सतर्कता बनाए रखने का भी आग्रह करती हैं। मैंने पहले ही अपने मुख्य सचिव को आपदा प्रबंधन तैयारियों के उपायों का यथाशीघ्र समन्वय करने के लिए कहा है। कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को उत्तर बंगाल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *