मनरेगा फंड को लेकर केंद्र के रवैये पर ममता ने जताई नाराजगी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का फंड रिलीज नहीं किए जाने को लेकर मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। झाड़ग्राम में बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने फंड रिलीज करवाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी, कई पत्र लिखे लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनके पैर पकड़ने होंगे।” ममता ने कहा कि राज्य का अधिकार देना होगा। अगर नहीं देंगे तो उन्हें गद्दी छोड़नी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा 100 दिनों के काम का पैसा न देने से ग्रामीण लोगों की रोजी-रोटी खत्म हो रही है। उनके मुताबिक, केंद्र आवास योजना के लिए पैसा नहीं दे रहा है। इससे 50 लाख घरों का निर्माण कार्य अटका हुआ है। दरअसल, केंद्र सरकार बंगाल को आर्थिक रूप से अवरुद्ध करके इस राज्य के लोगों को मारना चाहती है।

ममता ने आदिवासियों से कहा कि आपका पैसा रोक लिया गया है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं आपसे कहूंगी कि तीर-धनुष लेकर आंदोलन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *