ममता ने माओवादी हिंसा से पीड़ित लोगों को दी नौकरी

  •  पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार पर जताई नाराजगी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार से तीन दिवसीय जंगलमहल के दौरे पर हैं। पहले दिन यहां प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने माओवादी हिंसा से पीड़ित लोगों को स्पेशल होमगार्ड में नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। यात्रा के पहले दिन उन्होंने मेदिनीपुर के प्रद्योत स्मृति सदन में प्रशासनिक बैठक की। यहां मुख्यमंत्री ने कम्युनिटी हॉल और दो बड़े गेट बनाने को लेकर पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि लगातार पैसे लगते जा रहे हैं और काम हो ही नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी से अब काम वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी जो काम अपने हाथ में लेता है पहले उसका बजट 5 रुपये रहता है और उसके बाद बढ़कर 15 रुपये हो जाता है। यह बंद करनी होगी। इस पर एक मुख्यमंत्री के समक्ष एक अधिकारी ने कहा कि डीपीआर काफी पहले बनाई गई थी। इस पर नाराज मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 से 40 लाख रुपये का बजट बनाया गया था जो अब बढ़कर 6 करोड़ हो गया है। अब यह काम बंद करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीघाट मोड़ पर इससे बड़ा गेट बना हुआ है जो सिर्फ 50 लाख में बन गया जबकि यहां 6 करोड़ रुपये लग रहा है। कोलकाता में कितना काम होता है लेकिन इतना पैसा खर्च नहीं होता। पीडब्ल्यूडी वालों को इसके लिए छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *