अपने विमान लैंडिंग में समस्या को लेकर ममता ने लगाए गंभीर आरोप

Mamata Banerjee : File Photo

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वाराणसी से कोलकाता लौटने के दौरान हवा में ही विमान को तेज झटके लगने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में राज्य सरकार डीजीसीए से रिपोर्ट तलब कर चुकी है।

सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना में अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि और 8 से 10 सेकंड तक अगर विमान में झटके लगते तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि उन्होंने पायलट की सराहना की और कहा कि पायलट की दक्षता की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। ममता ने बताया कि विमान में झटके लगने की वजह से उनकी कमर में गंभीर चोट लगी थी जिसका दर्द अभी तक है।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार की देर शाम ममता बनर्जी वाराणसी से कोलकाता लौट रही थीं। दमदम हवाई अड्डे पर लैंड करने से पहले ही उनका विमान तेज हवाओं की चपेट में आ गया था। एयर पॉकेट से टक्कर की वजह से उसमें तेज झटके लगे थे, जिसके कारण ममता को चोट आई थी। हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी थी।

घटना के दूसरे दिन बंगाल सरकार ने डीजीसीए से इस बारे में रिपोर्ट तलब की थी और पूछा था कि मुख्यमंत्री जिस विमान से लौट रही थीं, उसमें इस तरह की समस्या क्यों हुई। राज्य सरकार ने यह भी पूछा था कि मुख्यमंत्री के विमान को लैंडिंग की अनुमति दी गई थी या नहीं। दावा किया गया था कि जानकारी के बावजूद एयर ट्रेफिक कंट्रोल ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी थी। हालांकि एयरपोर्ट के सूत्रों ने इन तमाम आरोपों को खारिज किया था और बताया था कि अचानक तेज हवाओं की वजह से समस्या हुई, प्रकृति पर नियंत्रण किसी के वश की बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *