कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस बात की आशंका जाहिर की है कि वर्ष 2024 तक केंद्र सरकार बंगाल को एक भी पैसा नहीं देगी। बंगाल को 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये बकाया होने का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि उन्हें भाजपा के सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव तक बंगाल को एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा ताकि राज्य सरकार को परेशान किया जा सके।
ममता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ममता ने कहा कि बंगाल में लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के लिए केंद्र यह सब कुछ कर रहा है। बंगाल से केंद्र सरकार जीएसटी की वसूली कर रही है, कर (टैक्स) की वसूली कर रही है। नियम है कि राज्य को उसका हिस्सा दिया जाता है। यह संवैधानिक अधिकार है, लेकिन बंगाल को कुछ नहीं दिया जा रहा। 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना में काम करने वाले लोगों के रुपये रोक दिए गए हैं ताकि वे पीड़ित रहें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवा रहे घुसपैठिए लोगों की जांच पर भी आपत्ति जाहिर की है।