कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य विधानसभा में कहा कि नंदीग्राम में उन्हें लक्ष्य कर गोली चलाई गई थी। उन्होंने दावा किया कि 2021 के विधानसभा चुनाव के समय नंदीग्राम जहां से उन्होंने चुनाव लड़ा था, वहां उन्हें लक्ष्य कर गोली चलाई गई थी।
इशारों-इशारों में नंदीग्राम के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में मुझे हराने के लिए चुनाव एडजस्टमेंट किया गया था। मुझे प्रचार तक नहीं करने दिया गया। मुझे लक्ष्य कर गोली चलाई गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नंदीग्राम में उन्हें हराने के लिए समझौता किया गया था। हालांकि किसके साथ किस तरह का समझौता हुआ था, इस बारे में उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं की।
बंगाल विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए ममता अपना संबोधन दे रही थीं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने नंदीग्राम में मेरे खिलाफ साजिश रची, उन्हें आज जनता से माफी मांगनी चाहिए।
शुभेंदु अधिकारी ने किया पलटवार
ममता बनर्जी के इस दावे पर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि असल में नंदीग्राम से अपनी हार को ममता बनर्जी स्वीकार नहीं कर पा रही हैं, इसलिए बार-बार दुःख जाहिर करती हैं। उन्होंने कहा कि ममता नॉन-एमएलए मुख्यमंत्री बनी थीं, उन्हें यह बात हमेशा तकलीफ देती है।
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि आज भी वह मुख्यमंत्री हैं और राज्य का पूरा प्रशासन उनका है। अगर नंदीग्राम में वास्तव में उनके खिलाफ किसी तरह की कोई साजिश रची गई थी तो वह प्रशासन के जरिए इसकी जांच क्यों नहीं करा लेती हैं?