कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपने एक महत्वपूर्ण वक्तव्य में कहा है कि पंचायत चुनाव में अगर पार्टी के किसी नेता को टिकट नहीं मिलता है तो वह घबराए नहीं और निर्दलीय ना खड़ा हो। बीजेपी यही चाहती है, उनके बहकावे में नहीं आना है। ममता ने दीघा की सभा में आश्वासन दिया कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलेगा उन्हें ”समायोजित” किया जाएगा।
ममता पूर्व मेदिनीपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि यदि आप कार्यकर्ताओं से प्रेम करते हैं, यदि आप लोगों से प्रेम करते हैं, तो सभी को एक होना चाहिए। किसी से मनमुटाव नहीं होगा।
इसके बाद ममता ने संदेश दिया कि कार्यकर्ता टिकट को लेकर गुस्सा न करें। उन्होंने बताया कि जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा उनके लिए टीम व्यवस्था करेगी, यह पार्टी की जिम्मेदारी है। लेकिन ऐसा कहकर कोई निर्दलीय उम्मीदवार नहीं होना चाहिए। उनके शब्दों में, “हम ईमानदार लोग चाहते हैं, हम कुशल लोग चाहते हैं, हम पंचायत में अच्छे लोग चाहते हैं। किसी को टिकट मिल सकता है।”