कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर राजधानी दिल्ली के दौरे पर जाने वाली हैं। सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में वह दिल्ली जाएंगी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग उनकी मुलाकात हो सकती है। खुद प्रधानमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को समन्वय बैठक के लिए बुलाया है जिसमें ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना है।
सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद ममता बनर्जी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलग से बैठक कर सकते हैं। इसमें राज्य के विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार लगातार दावा करती रही है कि ग्राम सड़क योजना के लिए राज्य का 5500 करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया है। इसनें से केवल 584 करोड़ रुपये केंद्र ने दिया है जबकि 4916 करोड़ रुपये अभी भी दिए जाने हैं।
ममता बनर्जी यह भी दावा करती रही हैं कि राज्य सरकार के जीएसटी के तौर पर 9 हजार करोड़ रुपये केंद्र से मिलने हैं लेकिन अभी तक नहीं मिले हैं। इसी संबंध में दोनों नेताओं के बीच वार्ता हो सकती है।