कोलकाता/नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार की दोपहर दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं। उनका मुख्य प्रयास राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करना है। वह पहले ही विपक्ष के नेताओं को पत्र दे चुकी हैं। उन्होंने बैठक बुलाने की भी बात कही है।
18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है। ममता बनर्जी का मुख्य मकसद सत्ताधारी बीजेपी को इस चुनाव में बढ़त हासिल करने से रोकना है। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बुधवार दोपहर तीन बजे बैठक बुलाई गई है। ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव से पहले दिल्ली में गैर-भाजपा दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही लगभग 22 गैर बीजेपी नेताओं को राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति तय करने के लिए पत्र लिख चुकी हैं। इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं। हालांकि वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ममता ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने इससे पहले इस मुद्दे पर ममता बनर्जी और शरद पवार से बात की थी। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के पसंदीदा उम्मीदवार के बारे में भी जानना चाहा। लेकिन जब से ममता बनर्जी ने इस तरह की बैठक शुरू की है, तब से कांग्रेस की भूमिका को लेकर संशय बना हुआ है।