◆ उत्तर 24 परगना तृणमूल कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में उत्तर 24 परगना तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की बैठक
कोलकाता : उत्तर 24 परगना तृणमूल कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में बुधवार को जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में 21 जुलाई की रैली के लिए एक प्रस्तुति बैठक हुई। इस बैठक के बाद गुप्ता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस बैठक में ममता बनर्जी के नेतृत्व में इस रैली को ऐतिहासिक बनाने और इस रैली के बाद ही ममता बनर्जी के नेतृत्व में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाने के लिए व्यापक राजनीतिक आन्दोलन का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी भंडार, सबुज साथी, स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री व अन्य तमाम 70 से अधिक योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है इसी प्रकार केंद्र में सरकार बनने के बाद इन सभी योजनाओं का लाभ पूरे भारतवर्ष के लोगों को मिल पाएगा।
गुप्ता ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता तत्पर हैं, 21 जुलाई को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में कूच करेंगे। इस बैठक में तापस भगत, कमलेश साव, कमलेश मिश्रा, निर्मला राय, ओम प्रकाश साव, सोनू साव, रमेश साव, सुमन यादव, राकेश यादव, निरंजन पासवान, राम प्रसाद चौधरी व अन्य प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।