पुण्यार्थियों को ममता की नसीहत : कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करें तीर्थ

कोलकाता : राज्य में कोरोना संक्रमण में तेजी के बावजूद हो रहे गंगासागर मेले में आने वाले पुण्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि जो लोग भी मेले में आए हैं वे कड़ाई से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। बुधवार को उन्होंने आउट्राम घाट पर जाकर सागर मेला सेवा शिविर का दौरा किया। उसके पहले शिमला स्ट्रीट पर विवेकानंद के आवास का भी दौरा कर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी।

गंगासागर मेला शिविर में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत से लोगों को एक साथ एकत्रित नहीं होना है। कलकत्ता उच्च न्यायालय की सख्ती है। आपको कोर्ट के निर्देशों का पालन करना होगा। गंगासागर जाने वालों का आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है, नहीं तो आप नहीं जा सकते। नियम का पालन करिए, डबल मास्क पहनें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

मुख्यमंत्री ने जान जोखिम में डालकर कोरोना से निपटने के लिए पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *