कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लंदन यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से राज्य को कुछ हासिल नहीं हुआ, बल्कि केवल “विवाद और ड्रामा” देखने को मिला। चौधरी ने सोमवार को मांग की कि राज्य सरकार को इस यात्रा के नतीजों पर एक आधिकारिक बयान जारी करना चाहिए।
अधीर चौधरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री का विदेश में अपमान किए जाने के खिलाफ हैं, लेकिन उन्होंने सवाल उठाया कि इस यात्रा का उद्देश्य क्या था और इससे बंगाल को क्या लाभ हुआ। उन्होंने कहा, “हम जानना चाहते हैं कि लंदन में मुख्यमंत्री के साथ कौन-कौन गया था? इस यात्रा पर कितना खर्च हुआ? उन्होंने वहां किन लोगों से मुलाकात की और राज्य के लिए क्या प्रस्ताव मिले?”
चौधरी ने कहा कि चूंकि यह दौरा सरकारी खर्च पर हुआ, इसलिए ममता सरकार को यात्रा की उपलब्धियों पर एक आधिकारिक बयान देना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, “हमने देखा कि वह कभी दौड़ती दिख रही थीं तो कभी किसी कार्यक्रम में बहस हो रही थी। उन्होंने अपनी ही तारीफ करने की कोशिश की, लेकिन हकीकत में इस दौरे का नतीजा कुछ नहीं निकला।”
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की यात्रा को लेकर बंगाल के लोगों में उत्सुकता की कमी है। उन्होंने कहा, “लोग इस यात्रा के नतीजों को लेकर अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। हालांकि, इस दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं और समर्थन व विरोध में रैलियां भी निकाली गईं, जो पूरी तरह अनावश्यक थीं।”
अधीर चौधरी ने दोहराया कि वह ममता बनर्जी का विदेश में अपमान किए जाने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा है और आज भी दोहरा रहा हूं कि ममता बनर्जी मेरी भी मुख्यमंत्री हैं, भले ही मेरी राजनीति उनसे अलग हो। जब वह विदेश में हों, तब उनका अपमान करना सही नहीं है। लेकिन, साथ ही, उन्हें भी अपनी कुर्सी की गरिमा बनाए रखने का ख्याल रखना चाहिए।”