कोलकाता : पूरे देश में जब लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है तो पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक रस्सा-कस्सी शुरू हो गई है। आज रविवार को राजधानी कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की जनसभा होनी है। वहीं दूसरी ओर राज्य के हिंसाग्रस्त क्षेत्र संदेशखाली में भाजपा की सभा होगी। ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली महारैली को जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे वहीं संदेशखाली में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्य वक्ता होंगे।
ब्रिगेड की जनसभा के लिए सुबह से ही तृणमूल कार्यकर्ताओं का जमघट राजधानी में जुटने लगा है। हावड़ा सियालदह की ओर आने वाली लोकल ट्रेनों में भरकर हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य के विभिन्न हिस्सों से कोलकाता पहुंच रहे हैं। इलाके में सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था है। ब्रिगेड परेड मैदान के चारों तरफ अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनात की गई है ताकि किसी संदिग्ध को प्रवेश करने से रोका जा सके। सभा में पांच मंच बनाए गए हैं जिसमें मुख्य मंच पर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी बैठेंगे और उनका संबोधन होगा। इसके अलावा एक 300 मीटर लंबा रैंप बनाया गया है जिस पर चलते हुए जनता के बीच ममता और अभिषेक बनर्जी पहुंच सकते हैं। इसलिए सुरक्षा की सघन व्यवस्था की गई है।
उधर संदेशखाली में भी सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का जमघट लगा है। यहां स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों की ओर से महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर विवाद के बाद शाहजहां गिरफ्तार है और फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है। इस मामले में राज्य प्रशासन पर शाहजहां को बचाने की कोशिश के आरोप लगे हैं। ऐसे में ब्रिगेड परेड मैदान से ममता और संदेशखाली से शुभेंदु अधिकारी क्या कुछ कहते हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।