कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद खास मंत्री और कोलकाता के मेयर बहुचर्चित फिरहाद हकीम के दामाद यासिर हैदर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। शनिवार को उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। हकीम की बड़ी बेटी प्रियदर्शनी से यासिर की शादी हुई है। हालांकि लंबे समय से दोनों अलग रहते हैं। प्रियदर्शनी फिरहाद हकीम के घर पर रहती हैं। दोनों की एक बेटी भी है। जबकि यासिर इंटाली में रहते हैं। वह पहले तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन में राज्य सचिव के पद पर थे।
अधीर चौधरी ने कहा कि यासिर का कांग्रेस में आना यह साबित करता है कि किस तरह तृणमूल के प्रति उनके अपने नेताओं का मोह भंग होता जा रहा है। इस बारे में जब फिरहाद हकीम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बंगाल से कांग्रेस का अस्तित्व अब खत्म हो जाएगा। दूसरे दलों के नेताओं को लेकर कांग्रेस राजनीति करना चाहती है। मेरी बेटी का दामाद से अनबन रहती है। यह हम लोगों का व्यक्तिगत मामला है। इस बारे में मैं बहुत कुछ नहीं कहना चाहता।
इधर कांग्रेस में शामिल होने के बाद यासिर ने कहा कि जो पार्टी आम लोगों से कट गई है वहां रहकर राजनीति करने के कोई मायने नहीं हैं। हकीकत यही है कि तृणमूल का जन्म ही कांग्रेस से हुआ है। इसीलिए आज मैंने अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों साल पुरानी पार्टी की सदस्यता ली है।