तृणमूल छात्र परिषद स्थापना दिवस पर ममता-अभिषेक ने दीं शुभकामनाएं

ममता ने कहा : आप हमारा गौरव हैं

कोलकाता : रविवार को तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विशेष संदेश दिया। रविवार की सुबह एक ट्वीट में तृणमूल सुप्रीमो ने लिखा कि परिषद के सभी सदस्यों को बधाई। तृणमूल परिवार के लिए आपका निरंतर योगदान अमूल्य है। आप हमारा गौरव हैं। देश और इसकी जनता के लिए लड़ते रहें। कभी हार न मानना।

ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी ने भी तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर बधाई दी। पार्टी के सेकंड-इन-कमांड ने ट्विटर पर लिखा कि इस महान दिन पर छात्र परिषद के सदस्यों को मेरी शुभकामनाएं। लोकतंत्र स्थापित करने के लिए आपके लंबे संघर्ष की हमेशा सराहना की जाएगी। भविष्य आपका है। इसे उज्ज्वल बनाएं।
आज तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है, पर सोमवार यानी 29 अगस्त को जनसभा का आयोजन किया जाएगा। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी और अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कोलकाता के मेयो रोड पर छात्र परिषद के स्थापना दिवस समारोह में बोलेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार टीएमसीपी सदस्यों के लिए अधिकतम आयु सीमा कम की जा सकती है। ज्यादातर मामलों में यह देखा गया है कि छात्र परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों में कॉलेज पास आउट सबसे आगे रहते हैं। वे ही कॉलेज-विश्वविद्यालय संगठन चला रहे होते हैं। इनमें से ज्यादातर की उम्र 30 से 32 साल के बीच है। नतीजतन, पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) के भीतर इसे बदलने की मांग उठाई गई है। युवा पीढ़ी को अधिक जिम्मेदारी देने के लिए टीएमसीपी सदस्यों की आयु सीमा घटाकर 25 की जा सकती है। लेकिन संगठन में 20-21 वर्ष की आयु के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस मामले की आधिकारिक घोषणा सोमवार की जनसभा में हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *