कोलकाता : महानतम गायिका लता मंगेशकर के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक ल्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर अफनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है, “मैं भारत रत्न लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उनके परिवार और दुनियाभर में फैले उनके अरबों प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।”
अपने दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा है, “वह वास्तव में भारत की स्वर कोकिला थीं। दुनियाभर में उनके सभी प्रशंसकों और अनुयायियों की तरह, मैं भी उनकी आवाज़ और प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध थी।” तीसरे ट्वीट में बनर्जी ने लिखा है, ‘’बंगाल के संगीतकारों के प्रति भी लता दीदी का अपार प्रेम रहा है। मैं आभारी हूं कि लता दीदी ने बंगाल को भी बहुत प्यार दिया है।”
उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है। करीब एक महीने से उम्र जनित कई बीमारियों से पीड़ित होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में वह कोरोना की चपेट में भी आ गई थीं।