कोलकाता : संसद के बजट सत्र के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार की शाम चार बजे पार्टी सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक करने वाली हैं। पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की तैयारियों के बारे में बैठक में मंथन होगा, इसी बैठक में गोवा और यूपी चुनाव पर भी रणनीति बनाने की संभावना है।
कालीघाट स्थित अपने आवास से मुख्यमंत्री पार्टी सांसदों से मुखातिब होंगी। संसद में तृणमूल अकेले ही केंद्र सरकार के खिलाफ अकेले या फिर विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी, यह निर्णय ममता बनर्जी लेने वाली हैं। संसद के पिछले सत्र के दौरान तृणमूल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था और पार्टी के कई सांसद निलंबित भी हुए थे।
तृणमूल पहली बार गोवा में चुनाव लड़ रही है, लेकिन आरोप है कि गोवा में विभिन्न अभियानों से उसे रोका जा रहा है। इसके विरोध में तृणमूल के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार की दोपहर एक बजे चुनाव आयोग से भी शिकायत की। इसके अलावा, पार्टी के एक सांसद कल्याण बनर्जी पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ मुखर हुए थे जिसके बाद तृणमूल में बवाल मच गया था। इस बैठक में उनके मसले पर भी चर्चा होने की संभावना है।