कोलकाता : गोवा से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी में तृणमूल कांग्रेस पूरा दमखम लगा रही है। गोवा में पार्टी की जड़ें जमाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिवसीय दौरे पर गोवा जा रही हैं। इससे पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फ्लेरियो तृणमूल में शामिल हो चुके हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया है कि 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ममता का गोवा दौरा है। वह राज्य में कई राजनीतिक कार्यक्रमों की तैयारियों पर मंथन करेंगी। ममता के दौरे को लेकर राजनीतिक जानकारों का अनुमान है कि अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव से पहले गोवा कांग्रेस के कई नेताओं को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया जा सकता है। बनर्जी वहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी और गोवा में पार्टी के विस्तार की रणनीति बनाएंगी। वह 01 नवंबर को लौटेंगी।