कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सरकार गठन की पहली वर्षगाँठ से पहले बुधवार को तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही हैं। पिछले साल दो मई को राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे जिसमें ममता बनर्जी की पार्टी की प्रचंड जीत हुई थी। इसकी पहली वर्षगाँठ से पहले बुधवार को सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विगत एक साल के दौरान अपनी सरकार द्वारा शुरू की गई नई परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में चर्चा करेंगी।
खबर है कि मोहल्ला समाधान और दुआरे सरकार जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों के बीच कितना आगे बढ़ाया है इस बारे में मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगी। इसके लिए प्रत्येक विभाग के सचिवों और जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होने को कहा गया है। इसके अलावा महिलाओं को वित्तीय मदद देने वाली लक्ष्मी भंडार योजना के भी बेहतर क्रियान्वयन के बारे में वह अधिकारियों को निर्देश दे सकती हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को हजार रुपये और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं। इसका दायरा बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने हाल ही में व्यापार शिखर सम्मेलन के मंच पर भी की थी। इसके अलावा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और जाति प्रमाण पत्र समेत कृषक बंधु जैसी किसानों को मदद करने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी।