कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत राज्य भर में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री सह राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी ने अजीबो-गरीब सफाई दी है। नदिया जिले के कृष्णानगर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान ममता ने कहा है कि डेंगू के मच्छर नए जीन वाले हैं जिसकी वजह से संक्रमण बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने सभी विधायकों और सांसदों, जिला परिषद के अध्यक्षों और पंचायत प्रतिनिधियों को इसके लिए अलर्ट किया है। मैंने सभी को सतर्क रहने को कहा है और स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह से उनके इलाके में मच्छरों का लार्वा ना बढ़े, इस पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना बहुत कम है और डेंगू भी थोड़ा बहुत है लेकिन जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे डेंगू का संक्रमण भी कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर पूजा हुई है। प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ है जिसकी वजह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है इसीलिए मच्छर बढ़ रहे हैं। कहीं भी पानी ना जमे, इसके लिए विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल डेंगू के मामले 50 हजार के करीब हैं। अकेले कोलकाता में 17 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य भर में डेंगू से 71 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।