- क्रिसमस और नए साल पर नाइट कर्फ्यू में छूट
कोलकाता : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने महामारी रोकथाम प्रतिबंधों को और एक महीने के लिए लागू रखने की घोषणा की है। बुधवार देर रात राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशिका में यह जानकारी दी गई है। हालांकि इसमें बताया गया है कि क्रिसमस से नववर्ष के लिए नाइट कर्फ्यू में ढील रहेगी।
राज्य की ममता सरकार ने क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखते हुए 24 दिसंबर से एक जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों और गाड़ियों की आवाजाही पर रोक को हटा दिया है।
नए दिशा-निर्देश के मुताबिक क्रिसमस और नववर्ष के अलावा 15 जनवरी तक हर रोज लोगों और वाहनों की आवाजाही रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच प्रतिबंधित रहेंगी। क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर 24 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।
मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना और स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल का हर समय पालन किया जाना चाहिए। सभी दुकानें, रेस्तरां और बार सामान्य परिचालन समय के अनुसार खुले रहेंगे। 24 दिसंबर से एक जनवरी के बीच बार को देर से बंद करने की अनुमति होगी।