कोलकाता : पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार की बहुचर्चित परियोजना ‘दुआरे राशन’ को बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा अवैध ठहराए जाने पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि दुआरे राशन परियोजना की आड़ में मुख्यमंत्री ने लूट की साजिश रची थी।
संवाददाताओं से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए जबरन लोगों का उपकार करना ममता बनर्जी को बार-बार मुसीबत में डालता रहा है। उन्हें किसने राशन घर पहुंचाने के लिए कहा था। उन्हें क्या लगता है कि इससे कोलकाता के फ्लैट वासियों को फायदा होगा। पर सच्चाई तो है या है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला क्योंकि वे राशन की दुकान पर जाने के बाद भी राशन नहीं लेते हैं।
इसके अलावा ग्रामीण इलाकों की बात करें तो वहां लोगों को रोजाना काम के लिए बाहर जाना पड़ता है। घर में कोई नहीं रहता तो गांव वालों का राशन कौन उठाएगा? ऐसे में आधे लोग राशन नहीं ले पाएंगे, वह राशन लूट लिया जाएगा। ऐसी साजिश चल रही थी। इसके साथ ही डीलरों ने भी कहा कि ‘दुआरे राशन’ योजना के तहत खर्च अधिक होगा, ऐसे में उन्हें यह बात समझ आ गई है कि इससे उन्हें फायदा तो होने से रहा इसलिए अब वे राशन दुकानों में शराब बेचना चाहते हैं। ममता बनर्जी की अजीबो-गरीब हरकतें समाज को नुकसान पहुंचा रही हैं।