कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गोवा यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से अन्य लोग गोवा भ्रमण करने के लिए जाते हैं, ठीक उसी तरह से ममता जा रही हैं। उन्हें वहां जाकर विपक्ष का सम्मान करना सीख कर आना चाहिए।
गुरुवार सुबह न्यू टाउन इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस तरह से प्रचार कर रही है, जैसे ममता के गोवा में पैर रखते ही भूकंप आ जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला नहीं है। गोवा में उनके जाने से राजनीतिक तौर पर कोई बदलाव नहीं होगा। जिस तरह से बाकी लोग गोवा का भ्रमण करने के लिए जाते हैं, उसी तरह से वह भी जा रही हैं।
तृणमूल कांग्रेस में भाजपा के नेताओं के शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि जिनका दिमाग खराब होता है, केवल वे ही तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं। इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि गोवा में तृणमूल कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी। ममता गोवा घूमने जा रही हैं। जाएं अच्छी बात है। उन्हें हमारे मुख्यमंत्री से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। ममता बनर्जी को गोवा जाकर यह सीखना चाहिए कि विपक्ष का सम्मान कैसे किया जाता है।