कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नववर्ष के मौके पर राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने नववर्ष के जश्न के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की नसीहत दी है।
शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा है, “सभी को नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं! मई 2022 एक ऐसा वर्ष हो जो आपके जीवन को शांति और समृद्धि से भर दे। काश आपके सारे सपने सच हो जाएं। भगवान आपको और आपके प्रियजनों को आशीर्वाद दें। कृपया याद रखें कि जब आप जश्न मनाएं तो सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने क्रिसमस के मौके पर नाइट कर्फ्यू में ढील दी थी, जिसकी वजह से कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में भारी भीड़ हो गई थी और उसके बाद ही पूरे कोलकाता में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। नव वर्ष के मौके पर जब पूरे देश में पाबंदियां लगी थीं तब भी पश्चिम बंगाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू में छूट दी थी, जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।