कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया है कि राज्य में वीआईपी सुरक्षा में हथियार लाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अगले साल आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है लेकिन राज्य में अशांति फैलाने के लिए वीआईपी सुरक्षा में हथियार लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को और अधिक सतर्क रहना होगा ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। गुरुवार को रानाघाट में प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता ने कहा कि कई लोग हैं जो वीआईपी प्रोटेक्शन लेकर चलते हैं लेकिन गाड़ी में हथियार तस्करी करते हैं, इस पर विशेष तौर पर खुफिया तंत्र को मजबूत करना होगा।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने बुधवार को दावा किया था कि नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक के काफिले में बड़ी संख्या में हथियार की तस्करी हो रही है। अब इसी आरोप पर ममता ने मुहर लगाते हुए दावा किया है कि राज्य में हथियारों की तस्करी के लिए केंद्रीय सुरक्षा को ढाल बनाया जा रहा है। इसके लिए विशेष तौर पर सतर्क रहना होगा।