नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास से व्यक्ति का अपहरण, पुलिस ने 12वीं मंजिल से…

कोलकाता : नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास से एक व्यक्ति का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से पांच लाख की फिरौती की मांग की थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को जादवपुर के राजा एससी मल्लिक रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत की 12वीं मंजिल से अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दक्षिण 24 परगना के कुलपी इलाके के निवासी तिमिरकांति मजूमदार को 28 मई को नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास से अगवा किया गया था। उनकी पत्नी तापसी मजूमदार ने भवानीपुर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही कोलकाता पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया, जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी को भी शामिल किया गया।

जांच के दौरान शुरुआत में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही थी, क्योंकि परिवार के पास किसी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अपहरण के बाद तापसी ने एक अनजान मोबाइल नंबर पर यूपीआई के ज़रिए 10 हजार रुपये भेजे थे। पुलिस ने तत्काल उस नंबर को ट्रैक किया और साइबर सेल की मदद से यह पता लगाया गया कि मोबाइल फोन की लोकेशन जादवपुर क्षेत्र में है।

इसके बाद पुलिस ने जादवपुर थाना क्षेत्र के सुकांत सेतु इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने राजा एससी मल्लिक रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर छापा मारा, जहां से तिमिरकांति मजूमदार को सकुशल बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने मौके से सजल बोस, सुदीप मजूमदार, सुमन बोस, समीर कुमार देव और संदीप उर्फ़ चिमा दास को गिरफ्तार किया है। इन सभी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अपहरण के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी थी या फिर मामला केवल फिरौती तक सीमित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *