एयरपोर्ट पर रोके जाने के खिलाफ मेनका गंभीर ने हाई कोर्ट में दायर की अवमानना याचिका

– एयरपोर्ट पर तीन घंटे तक हिरासत में रखने का लगाया आरोप

– मेनका गंभीर के वकील ने इसे कोर्ट की अवमानना बताया

कोलकाता : तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय की साली मेनका गंभीर ने पिछले हफ़्ते दमदम हवाई अड्डे पर रोकने पर उसे कोर्ट की अवमानना बताते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य के एकल पीठ में गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हो सकती है।

सोमवार को मेनका गंभीर के वकील अयान भट्टाचार्य ने बताया कि कोर्ट ने मेनका को किसी भी तरह से हिरासत में लेने से मना किया था लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें तीन घंटे तक हिरासत में रखा गया। उन्होंने बताया कि मैंने ईडी और हवाईअड्डा अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

दरअसल, शनिवार को बैंकॉक जाने के लिए पहुंचीं मेनका को कोलकाता एयरपोर्ट पर रोका गया था। इससे पहले कोयला तस्करी मामले में ईडी की पूछताछ को लेकर हाई कोर्ट ने एक आदेश परित किया था कि मेनका से पूछताछ दिल्ली में नहीं कोलकाता में होनी चाहिए। साथ ही मेनका के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकती।”

उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात एयरपोर्ट पर बैंकाक जाने से रोक दिया गया था। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार 12:30 AM बजे आने को कहा गया था। वे रात को वकील के साथ ईडी दफ्तर पहुंची थीं। बाद में ईडी ने सोमवार को टाइपिंग गलती बताते हुए 12:30 PM बजे दफ्तर आने का नोटिस दिया। उसके बाद सोमवार की दोपहर के बाद वह ईडी दफ्तर पहुंची हैं। खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *