कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के विधायक मानिक भट्टाचार्य से पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी जेल में बात नहीं कर रहे हैं। इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और मानिक भट्टाचार्य दोनों ही प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में बंद हैं। मंगलवार को ही कोर्ट के आदेश के बाद मानिक भट्टाचार्य को जेल में लाया गया है।
जेल प्रबंधन के सूत्रों ने बताया है कि पार्थ चटर्जी के ठीक बगल में मानिक भट्टाचार्य का भी सेल है। जेल में भट्टाचार्य ने पार्थ चटर्जी से बात करने की कोशिश कई बार की। उन्होंने कई बार आवाज दी लेकिन पार्थ उन्हें पूरी तरह से नज़रंदाज करते रहे और कोई बात नहीं की। पार्थ और उनकी महिला मित्र अर्पिता इस मामले में 100 से अधिक दिनों से जेल में बंद हैं जबकि मानिक भट्टाचार्य को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर ही शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त होने का आरोप है और इनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने कई सारे साक्ष्य कोर्ट में जमा करवाए हैं।