मानिक ने कहा : कुंतल व शांतनु को नहीं पहचानता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य को गुरुवार एक बार फिर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने इसी मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी को पहचानने से इनकार कर दिया। इन तीनों को प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अपदस्थ अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि वे कुंतल घोष या शांतनु बनर्जी को नहीं जानते। पलाशीपाड़ा से तृणमूल विधायक मानिक को गुरुवार को बैंकशाल न्यायालय लाया गया। वहां उन्होंने पत्रकारों से दावा किया कि वह कुंतल व शांतनु में से किसी को नहीं जानते हैं। मानिक का दावा है कि वे दोनों भी उन्हें नहीं जानते हैं।

मानिक को ईडी ने पिछले साल 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। बाद में इस मामले के आधार पर मानिक की पत्नी और बेटे को भी गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने मानिक की देश और विदेश में संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *