मृत व्यक्ति के साथ है मानिक की पत्नी का ज्वाइंट अकाउंट, बेटे पर भी ईडी की नजर

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के विधायक और प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के बेटे और पत्नी पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर है। सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार में दोनों की संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि मानिक के बेटे सौविक की संस्था के खाते में 2 करोड़ 47 लाख रुपये मिले हैं जिसके स्रोत के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है। इसके अलावा मानिक भट्टाचार्य ने अपने अन्य करीबियों के अकाउंट में करोड़ों रुपये का लेन-देन किया है जिसमें से अभी 10 करोड़ रुपये पड़े हुए हैं।

यह भी पता चला है कि मानिक भट्टाचार्य की पत्नी का ज्वाइंट अकाउंट एक ऐसे व्यक्ति के साथ है जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। यानी फर्जी दस्तावेजों के जरिए ज्वाइंट अकाउंट खोला गया ताकि बड़े पैमाने पर रुपये का लेन-देन हो सके। अब ईडी के अधिकारी सौविक और उसकी माँ से पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर मानिक के अधिवक्ता ने दावा किया है कि ईडी सौविक के अकाउंट में रुपये होने का जो दावा कर रहा है वह रकम जांच के बाद सामने नहीं आई है बल्कि खुद मानिक भट्टाचार्य ने पूछताछ में दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *