कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता एवं अभिनेता देव सहित कई हस्तियों को बंग विभूषण सम्मान से सम्मानित करने का फैसला लिया है। सोमवार की शाम 4 बजे दक्षिण कोलकाता के नजरुल मंच में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दिया जाएगा।
अभिनेता एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद देव को राज्य सरकार ने एक पत्र भेजा है। इसमें लिखा गया है कि बांग्ला फिल्म के अभिनेता के रूप में अभिनय क्षमता के जरिए बांग्ला फिल्मों को समृद्ध करने के लिए 25 जुलाई यानी सोमवार की शाम 4 बजे कोलकाता स्थित नज़रुल मंच पर राज्य सरकार की ओर से बंग विभूषण पुरस्कार से आपको सम्मानित किया जाएगा। बताया गया कि इसके अलावा बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री रितुपर्णा, तबला वादक अनिंद्य चटर्जी, सरोद वादक देवज्योति बसु, गायिका कौशिकी चक्रवर्ती एवं श्रेया घोषाल को भी इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार तीन प्रख्यात अर्थशास्त्रियों को भी सम्मानित करेगी।
नवान्न के सूत्रों के अनुसार बंग विभूषण पुरस्कार के लिए अर्थशात्रियों में नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आर्थिक सलाहकार व अर्थशास्त्री कौशिक बसु के अलावा एक अन्य नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत विनायक बनर्जी का नाम शामिल है।